
पूछताछ के लिए ईडी जारी कर सकती है नोटिस।
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। ईडी को छापेमारी के दौरान घर की अलमारी से मिली डायरी अहम सबूत बनेगी। इस डायरी में कैश लेनदेन का पूरा ब्योरा है। ये डायरी आखिर किसने लिखी है, इसकी जांच के लिए हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की ईडी मदद लेगी। सूत्रों के मुताबिक ईडी को 50 से 70 करोड़ रुपए कैश खर्च के अहम सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक इरफान की डायरी में 35 से ज्यादा लोगों के ऐसे नाम मिले हैं, जिनसे इरफान कैश लेनदेन करता था। उनको कब और कितना पैसा दिया, इसका पूरा हिसाब इस डायरी में दर्ज है। ईडी अब जल्द ही इन लोगों से भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर सकती है। इसमें कई बड़े सफेदपोश भी शामिल हैं। अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि इरफान ने बीते 6 सालों में करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम कैश में खर्च की है। अब ये पैसा कहां से आया और किसको व क्यों दिया गया। इसकी जांच ईडी ने तेज कर दी है। ईडी ने कुल 14 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। सभी की क्लोनिंग कर मोबाइल परिवार को देने का आश्वासन दिया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक अकेले विधायक के घर से ही करीब 500 पेज जब्त किए गए हैं। इसमें संपत्तियों की रजिस्ट्री से लेकर ज्वेलरी, कार, टेनरी समेत फर्म व अन्य दस्तावेज भी शामिल हैं। इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी ने भी इसकी पुष्टि की है। ईडी अपने साथ जो भी कागजात ले गई है, उसकी पूरी कॉपी घर में मौजूद ड्राइवर को भी दी है। छापेमारी के बाद से ही कई बिल्डर शहर छोड़कर निकल चुके हैं। वहीं कई अंडरग्राउंड हो चुके हैं। इसमें ज्यादातर जाजमऊ, बांसमंडी और पटकापुर के रहने वाले हैं। वहीं विधायक की करीब 35 बीघा जमीन का पता चला है। हालांकि ये पैतृक है या इसकी जांच के लिए ईडी ने कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। ईडी विधायक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए आवेदन कर सकती है। फिलहाल विधायक महाराजंगज जेल में बंद है। वहीं भाई रिजवान सोलंकी समेत शौकत अली व अन्य 5 लोग कानपुर जेल में बंद है। ईडी ने शौकत अली के घर भी छापेमारी की थी। ईडी की अब तक की जांच में ये साफ हो गया है कि विधायक इरफान सोलंकी, हाजी वसी और शौकत पहलवान उर्फ शौकत अली रियल एस्टेट कारोबार में पार्टनर थे। इन्होंने अरबों रुपए का साम्राज्य जाजमऊ, पेंचबाग, ग्वालटोली में खड़ा किया। यहां इन लोगों ने बड़े पैमाने पर जमीन खरीदकर उसमें अपार्टमेंट बनवाए और उन्हें बेचा। कई सरकारी संपत्तियां भी कब्जे में होने की बात सामने आई है। वहीं प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में ज्यादातर रकम का कैश में लेनदेन होता था। ईडी के मुताबिक हाजी वसी और शौकत पहलवान के घर से बड़ी मात्रा में संपत्तियों का ब्योरा मिला है। इन्हें इरफान के घर मिले कागजात से भी जोड़ा जाएगा। हालांकि पुलिस करीब 150 करोड़ रुपए की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले ही सीज कर चुकी है।