संवाददाता।
कानपुर। नगर के सर्वोदय नगर स्थित ऑफिस में सुबह अचानक आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची। इनकम टैक्स एसोसिएट के ऑफिस में आग लगी थी ,जहां बुजुर्ग महिला फंस गई थी। फायर कर्मियों ने आग बुझाते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। ऑफिस में रखा हुआ सामान जल गया, कोई भी जनहानि नहीं हुई है। काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीजेंसी हॉस्पिटल के पास श्री हरि टावर में गुरुवार सुबह तकरीबन 5 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना मिनी कंट्रोल रूम फायरब्रिगेड को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर किदवई नगर फायर स्टेशन और फजलगंज फायर स्टेशन की दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इनकम टैक्स एसोसिएट राकेश श्रीवास्तव के ऑफिस में उनकी बुजुर्ग मां सो रही थी। वो आग अंदर फसी हुई थी, फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। तकरीबन एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि ऑफिस में रखा हुआ सामान और फर्नीचर जल गया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।