July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में इंडिया गठबंधन को लेकर पहली बैठक हुई। कांग्रेस कानपुर मुख्यालय तिलक हॉल में इंडिया गठबंधन के बैठक में कांग्रेस, सपा और आप पार्टी के पदाधिकारी व सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और मोहम्मद हसन रूमी पार्टी नगर अध्यक्ष के साथ शामिल हुए।प्रत्याशी जिताने की हुंकार भरते हुए लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन करने के साथ ही वार्ड व बूथ स्तरीय सम्मेलन भी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि सोशल मीडिया पर चुनाव का जमकर प्रचार व प्रसार किया जाए। गठबंधन की बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस पार्टी जो भी प्रत्याशी खड़ा करेगी, उसे सभी पार्टियां मिलकर जिताएंगी। बैठक में कार्यकर्ता सभी दलबल के साथ पहुंचे। बैठक शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी की अध्यक्षता में हुई। आप पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुज शुक्ला भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुए। सभा में समाजवादी पार्टी  विधायक अमिताभ बाजपेई व मो. हसन रुमी, पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्र, सोहिल अख्तर अंसारी सहित पदाधिकारी व नेता संजय सिंह, बन्टी सेंगर, मदन मोहन शुक्ल, करिश्मा ठाकुर, पवन गुप्ता, निजामुद्दीन खां, कमल जायसवाल, शैलेन्द्र मिन्टू, नीलम रोमिला सिंह, अनवर अली, मदन लाल भाटिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News