
संवाददाता।
कानपुर। नगर में मार्ग दुर्घटना में मौतों की बढ़ रही घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कानपुर मेडिकल कॉलेज से कार रैली निकाली। इस कार रैली कि थीम “सेफ ड्राइव- मेक सिटी स्मार्ट” थी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रचार वाहन भी रैली में शामिल किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने किया। कार रैली का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ सुधीर कुमार, विशिष्ट अतिथि श्रेयांश कपूर ने किया। यह रैली मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बिठूर पहुंची और फिर उसी रास्ते से वापस कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। इस रैली में विभिन्न चेक पॉइंट बनाए गये थे, जिसमे उस जगह के साथ प्रतिभागी को पहुंच कर सेल्फी खींचकर भेजनी थी। इस रैली की थीम पर प्रतिभागी स्लोगन लिख कर लाए थे और साथ ही थीम के अनुरूप अपनी कार को सजाया भी था। इसको निर्णायक मण्डल द्वारा बेस्ट स्लोगन व बेस्ट डेकोरेशन की श्रेणी में पुरुस्कृत किया गया। इस रैली में 79 प्रतिभागियों ने अपनी कार के साथ प्रथिभाग किया। आगामी 13 मई को होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन भी रैली के साथ चल रहे थे। ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता राष्ट्रीयहित में लोकतंत्र के महापर्व में पूर्ण योगदान करने के लिए प्रेरित हो और अपने बूथ में मतदान करे।
इस अवसर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. जोगेंद्र सिंह, आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. संजय सिंघवी, आईएमके सचिव डॉ. कुनाल सहाय सचिव, उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, क्रीड़ी सचिव डॉ. पीयूष मिश्रा, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. अमित सिंह गौर आदि लोग मौजूद रहे।