संवाददाता।
कानपुर। नगर मे गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया के नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई भी जनहानि नहीं हुई है। समय रहते दमकल की गाड़ी पहुंच गई ।जिस कारण आसपास की फैक्ट्रीयों में आग नहीं फैल सकी। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नमकीन फैक्ट्री में मंगलवार सुबह तड़के तकरीबन 5.30 बजे आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची। फायर कर्मियों ने फैक्ट्री के अंदर जाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि पनकी साइट नंबर 5 के पास बनी फ्रेजी फूड प्रोडक्ट नमकीन फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिनी कंट्रोल रूम में मिली। इसके बाद फजलगंज और पनकी फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया, फैक्ट्री के अंदर प्रवेश कर आग पर काबू पाया जा सका । कोई भी जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री मलिक ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है।