गुमशुदा मां को बच्चों- समेत खोज लिया कैमरों की मदद से
कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व दो बच्चों सहित मां लापता हो गई थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए आपरेशन त्रिनेत के तहत खोजबीन शुरु की। करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले गये और शनिवार को पुलिस ने तीनों को खोज निकालते हुए पति को सुपुर्द कर दिया।
एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने शनिवार को बताया कि पनकी पड़ाव स्थित जयनारायण के मकान पर करन परिवार सहित रहता है। दो मार्च को करन ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि मंदबुद्धि की पत्नी ललिता और दो बच्चे लापता हो गये हैं। इस पर पुलिस टीम को लगाया गया कई दिनों की तलाश के बाद भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद आलाधिकारियों को सूचित करते हुए आपरेशन त्रिनेत्र के तहत करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शनिवार को दोनों बच्चों सहित मां को सकुशल बरामद कर लिया गया और पति करन को बुलाकर उन्हे सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में पता चला कि बच्चों संग मां बाजार गई थी और रास्ता भटक गई थी जिससे कई दिनों तक शहर के अलग अलग इलाकों में घूमती रही थी।