संवाददाता।
कानपुर। भारत की आज़ादी के सौ वर्ष 2047 में पूरे होने पर नगर में एक ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। 25 वर्ष बाद कानपुर का स्वरूप किस तरह विकसित किया जाएगा, इसको लेकर मंगलवार को कंपनी ने प्रेजेंटेशन दिया। कमिश्नर ने बताया कि सिटी डेवलपमेंट प्लान-2031 को ध्यान में रखकर विजन कानपुर 2047 का ड्राफ्ट भी तैयार किया जा रहा है। भविष्य में कानपुर को विकसित और व्यवस्थित बनाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। 25 वर्ष बाद 2047 में कानपुर को स्वरूप कैसा होगा, इस योजना को साकार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, उद्यमिता, सोशल, कृषि आदि के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर उनके-उनके विचार सुझाव व फीडबैक लेकर कानपुर 2047 के विजन का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। अब इसका अध्ययन कर इसको अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा। कानपुर 2047 के ड्राफ्ट को मास्टर प्लान 2031 को ध्यान में रखकर तैयार किया जाए। -शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इम्प्रूव करने, सुगम यातायात व कन्जेन्शन को कम करने का ध्यान रखा जाए। -शहर की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण किस प्रकार किया जा सकता है, उसका प्लान तैयार होगा। -रोड वाइडिंग, पार्किंग और वेण्डिंग जोन का प्लान तैयार किया जाएगा। -पर्यावरण के प्वाइन्ट ऑफ व्यू से ग्रीन एरिया डेवलप किया जाएगा। पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा। -शहर के कन्जेक्शन को कम करने के लिए कौन सी एक्टिविटी है, जिनको शहर से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है, इस पर स्टडी होगी।कमिश्नर की अध्यक्षता में कैंप ऑफिस में आयोजित बैठक में डीएम विशाख जी, डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ सुधीर कुमार और केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य मौजूद रहे।