
सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि, शरीर पर आधा दर्जन से अधिक चोटों के निशान मिले।
संवाददाता।
कानपुर। नगर में आईआईटी संविदा कर्मी की संदिग्ध मौत के मामले में सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शरीर पर आधा दर्जन से अधिक चोट के निशान मिले हैं। वहीं परिजनों की मांग पर मृतक का डीएनए जांच के लिए ब्लड का सैंपल सुरक्षित कराया गया है। काकादेव पुलिस ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। बिल्हौर के गांव गढ़ में रहने वाली शिक्षिका मनोरमा शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा देवेश शुक्ला (24 वर्ष) आईआईटी में एक प्रोजेक्ट के तहत प्राइवेट नौकरी करता था। इसके साथ ही कल्याणपुर अवधपुरी में रहता था। मां ने बताया कि परिवार के लोगों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। मां का आरोप है कि प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से परिवार के लोगों ने ही उसे शराब पिलाने के बाद हत्या की है। शनिवार रात को देवेश काकादेव थाना क्षेत्र में गंभीर हालत में पड़ा मिला था। काकादेव पुलिस ने उसे गश्त के दौरान हैलट में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान रविवार को देवेश ने दम तोड़ दिया। अब सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शरीर पर आधा दर्जन से ज्यादा चोट के निशान मिले हैं। वहीं, दूसरी तरफ परिवार के लोगों ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते बेटे का डीएनए जांच की मांग की है। परिजनों की डिमांड पर पुलिस ने डीएनए जांच के लिए पोस्टमार्टम के दौरान ब्लड का सैंपल भी सुरक्षित कराया है। काकादेव थाना प्रभारी काली प्रसाद गौड़ ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जाएगी।