July 3, 2025


संवाददाता।
कानपुर। नगर में आईआईटी कानपुर में शुरू होने वाले चार दिवसीय अभिव्यक्ति में स्टार्टअप और इनोवेटर्स का मेला भी लगेगा। देश भर से पांच सेक्टर के 200 से अधिक स्टार्टअप अपनी तकनीक का प्रदर्शन कर दुनिया भर से आने वाले इन्वेस्टर्स से बड़ा इन्वेस्टमेंट लेने के लिए भी तैयारी में रहेंगे। अनुमान है कि 15 से 20 करोड़ रुपये की फंडिंग ये इन्वेस्टर्स कर सकते हैं। आईआईटी में स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) और टेककृति के तहत 14 मार्च से शुरू हो रहे चार दिवसीय अभिव्यक्ति में सेमिनार, वर्कशॉप, टॉक-शो के अलावा ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा। 15 व 16 मार्च को शो-केस का आयोजन होगा। इसमें देश भर से विभिन्न क्षेत्राें से स्टार्टअप अपना प्रदर्शन करेंगे। सर्वाधिक स्टार्टअप बाॅयोटेक-हेल्थटेक-एग्रीटेक से हैं, यहां से 62 स्टार्टअप आएंगे। इसके अलावा क्लीनटेक से 57 स्टार्टअप, एआई-एमएल-आईओटी से 47, साइबर सिक्योरिटी-फिनटेक से 36 और एयरोस्पेस एंड डिफेंस से 11 स्टार्टअप शामिल होंगे। कार्यक्रम में पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार और इंड्योरएयर के को-फाउंडर व संस्थान के वैज्ञानिक प्रो. अभिषेक डिफेंस क्षेत्र के बारे में जानकारी देंगे। वहीं, विप्रो के वाइस प्रेसीडेंट शांतनु रोहतगी, बिजनेस आउटकम्स एक्सपेडिटर, मार्केटर सेल्समैन कोच के फाउंडर सोमेश भगत, एफटीकैश के को-फाउंडर वैभव लोधा जैसे कई दिग्गज मेंटर के रूप में मदद करेंगे। बायरॉक्स के डॉ. विशाल गांधी, इंडियन एंजेल नेटवर्क के अभिषेक कक्कड़, आरटीएएफ की डॉ. विभूति अग्रवाल, आईवीवाईसीएपी के सिद्धांत जैन आदि भी चर्चा करेंगे। इससे स्टार्टअप को एक मंच पर बेहतर तकनीक की जानकारी के साथ मेंटर व इनवेस्टर्स से मिल सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News