July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के सजेती क्षेत्र में मिट्टी खनन का कारोबार जारी है। यहां पर खनन माफिया पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। रात में बांध गांव के पास खनन करने जेसीबी और डंपर पहुंचे थे, यहां पर खनन शुरू होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खनन होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने जेसीबी और डंपर को पकड़ा। जिसके बाद पुलिस ने डंपर और जेसीबी को छोड़ दिया। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो पुलिस के खनन में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। सजेती पुलिस पर खनन माफिया भारी पड़ रहे हैं। यहां पर रात होते ही हाइवे पर मिट्टी लोड डंपर दौड़ने लगते हैं। पुलिस सब कुछ जानकर अनजान बनी रहती है। सूत्रों की मानें तो सजेती थाना क्षेत्र में पुलिस कि सेटिंग से मिट्टी खनन का खेल धड़ल्ले से जारी है। सूत्रों के मुताबिक प्रति रात के हिसाब से पुलिस को रुपए मिलते हैं। जिसके चलते पुलिस खनन माफिया पर कार्रवाई करने से नजर बचाती है। पुलिस की मिलीभगत होने के चलते खनन माफिया कार्रवाई होने से बचते हैं। जिससे क्षेत्र में खनन का कारोबार फल फूल रहा है।ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर मोड़ से बरीपाल जाने वाले रास्ते पर बांध गांव के पास रात को जेसीबी और डंपर खनन करने पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। तब तक यहां पर जेसीबी और डंपर से मिट्टी खोदाई शुरू हो गई। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने डंपर और जेसीबी को पकड़ लिया। आधा घंटे बाद पुलिस ने डंपर और जेसीबी छोड़ दिया।सजेती थाना प्रभारी का कहना है कि वहां पर डंपर और जेसीबी खड़े थे। खनन नहीं हुआ है। जिसके चलते दोनों को वहां से निकाल दिया गया था। वहीं घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि खनन की जानकारी नहीं है। अगर खनन हुआ है, तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News