July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने पुलिस कमिश्नर कानपुर से मुलाकात की। ज्ञापन सौंप कर अल्पसंख्यक क्षेत्र में बने मंदिरों की साफ सफाई और उन्हें कब्जा मुक्त करने के लिए मांग की । उन्होंने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर एक सप्ताह का समय भी दिया है। अगर एक सप्ताह में किया गया निवेदन पूरा नहीं हुआ, ऐसे में भाजपा युवा मोर्चा खुद अभियान चलाकर अल्पसंख्यक इलाकों में बने मंदिरों के साथ-सफाई और उन्हें कब्जा मुक्त करने का काम करेंगे। नगर  में अल्पसंख्यक इलाकों में बने मंदिरों में कब्जे की बात और वहां गंदगी की बात का  कई बार मुद्दा बना है लेकिन अभी तक कोई निदान नही हुआ है। इसके पहले उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव थे ,तब मुस्लिम इलाकों में बने मंदिरों को खाली कराए जाने को बड़ा मुद्दा कानपुर में बनाया गया था। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात करते हुए शिवांग मिश्रा ने अल्पसंख्यक इलाकों में बने मंदिरों को कब्जा मुक्त और साफ सफाई कराए जाने की मांग की।उन्होंने कहा एक सप्ताह के भीतर अगर उनका निवेदन नहीं माना गया ,तो युवा मोर्चा खुद उन इलाकों में जाकर मंदिरों को कब्जा मुक्त करेंगे और वहां की साफ सफाई करेंगे। शिवांग मिश्रा ने कहा कि हमारी सभ्यता, संस्कृति एवं सत्य सनातन के प्रतीक को हमारे मंदिर जिंदा करते हैं। लेकिन उन मंदिरों की कुछ इलाकों में स्थिति बेहद खराब है।नगर मे ऐसे इलाके जहां हिंदू आबादी कम है उन इलाकों में पुराने मंदिर हैं ,जो बहुत ही प्राचीन है लेकिन वहां पर कोई भी पूजा करने नहीं जा पाता। इन मंदिरों में या तो कब्जा कर लिया गया है या फिर मंदिरों की स्थिति बेहद खराब हैं । इससे हमारी सभ्यता का अपमान हो रहा है ,ऐसे में हमें अपनी सभ्यता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। अपने प्राचीन मंदिरों को बचाने के लिए हम खुद आगे आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News