संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर मेट्रो अपने अंडरग्राउंड सेक्शन पर तेजी से काम पूरा कर रही है। आजाद टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) कानपुर सेंट्रल से नयागंज तक अप लाइन की खोदाई करते हुए पहुंची। इसके साथ ही अपलाइन पर 1250 मीटर लंबाई में अपलाइन पर टनल निर्माण पूरा हो चुका है। डाउन लाइन पर खोदाई चल रही है। मोतीझील से बढ़ते हुए नयागंज तक टनल निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है। अब इस अप-लाइन पर टनल के माध्यम से कानपुर मेट्रो ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक अपनी राह बना ली है। कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर अंडरग्राउंड सेक्शन पर ‘आजाद‘ और ‘विद्यार्थी‘ टीबीएम मशीन द्वारा टनल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सबसे पहले कानपुर सेंट्रल से नयागंज स्ट्रेच पर टनल निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। आजाद टीबीएम मशीन को पिछले साल अक्टूबर में कानपुर सेंट्रल स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से लॉन्च किया गया था। आजाद टीबीएम मशीन ने रिट्रीवल शाफ्ट पहुंचने तक कुल 823 रिंग्स लगाए और लगभग 1250 मीटर के टनल का निर्माण किया है। दूसरी तरफ डाउनलाइन में विद्यार्थी टनल बोरिंग मशीन भी लगभग 465 मीटर तक टनल का निर्माण पूरा कर चुकी है। बता दें कि कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन के अंतर्गत टनल निर्माण कार्य में लगीं आजाद और विद्यार्थी टीबीएम मशीनों को पहले ब्रेकथ्रू यानी कानपुर सेंट्रल से नयागंज स्टेशन पहुंचने पर रिट्रीवल शाफ्ट से बाहर निकाला जाएगा। टीबीएम मशीन के सभी हिस्सों को बारी बारी शाफ्ट से निकालने के बाद इन्हें स्वदेशी कॉटन मिल/श्याम पैलेस सिनेमा के निकट स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से पुनः लॉन्च किया जाएगा। यहां से लॉन्च होने के बाद टीबीएम मशीनें ट्रांसपोर्ट नगर और झकरकटी स्टेशन होते हुए कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के रिट्रीवल शाफ्ट तक पहुंचेंगी। इस तरह कानपुर सेंट्रल वापस पहुंचकर उक्त सेक्शन के टनलिंग की प्रक्रिया पूरी होगी।