नियमों की धज्जियां उड़ा अवैध बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर कल का कबाड़ी बना बिल्डर।
कानपुर। घनी आबादी क्षेत्र जहां लोगो का चलना फिरना भी मुश्किल होता है वही रूपम चौराहा स्थित दलेलपुरवा चमनगंज क्षेत्र अंतर्गत भवन संख्या 88/467 पर हो रहा चौथी मंजिल का अवैध निर्माण। इस गैरकानूनी बहुमंजिला इमारत को बनाने के पूर्व खड़ी जर्जर इमारत को बिना अनुमति ध्वस्त किया गया, जानकारों का कहना है चंद कदम की दूरी पर चमनगंज थाना की दलेल पुरवा चौकी है, क्षेत्र में गश्त करती पुलिस भी तमाशा देखती रही और संबंधित विभाग नगर निगम की अनुमति के बिना ही इमारत को एक वर्ष पूर्व ढहा दिया गया था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भी इन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। बिल्डर बब्लू के रसूख के चलते उसने पुरानी इमारत को ढहाने के बाद तत्काल निर्माण कार्य चालू कर डाला इसके साथ ही प्रतिबंध होने के बावजूद बोरिंग भी करवा डाली। विचारणीय यह है की इमारत का निर्माण लगातार किया जा रहा है और समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हैं। खुलेआम लाखों के राजस्व की हानि हो रही है, इस इमारत में नितांत गैरकानूनी तरीके से निर्माण बिना विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र, अग्निशमन विभाग प्राधिकरण द्वारा प्रोविजनल अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र साथ ही (पर्यावरण) प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बिना सहमति प्राप्त किये, किया जा रहा है। जो की अधिनियमों का उल्लंघन व अवैधानिक है। इस नितांत गैर कानूनी इमारत का निर्माण संभंधित विभाग के ज़ोन 1 के कनिष्ठ अभियंता, पर्यवेक्षकों, अधीनस्थों सहित कई कर्मचारियों की सांठ गांठ से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कथित बिल्डर बब्लू के कुख्यात हिष्ट्रिशीटरों से भी गहरे संबंध हैं, जबकि पड़ोसियों का कहना है विगत सात आठ वर्ष पूर्व दलेल पुरवा कबाड़ी मंडी में बबलू रद्दी खरीदता था। बताया जा रहा है हिष्ट्रीशीटरों का पैसा इंवेस्ट कर बिल्डर बन गया है। सूत्रों के अनुसार बिल्डर बब्लू लोगो से कहता है अब तो इमारत का अधिकतम निर्माण हो चुका है। यदि कार्यवाही होगी तो शमनी नक्शा पास करवा लेंगे और अवैध को वैध कर लेंगे। बिल्डर को शायद जानकारी नहीं अवैध निर्माण को बिना ढाये, शमनी नक्शा का प्रावधान नही।