
संवाददाता।
कानपुर। नगर के साढ़ थाना क्षेत्र में बरईगढ़ नहर पुल से अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार नहर मे गिर गई। कार चालक ने तैरकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने चालक को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली है। पुलिस ने क्रेन की मदद से नहर से कार को बाहर निकाला । कार नहर में जाने से कार मालिक का हजारों का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि कार में कोई सवार नही था। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। साढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हड़िया गांव निवासी सूर्यभान सिंह ने बताया की सोमवार शाम अपनी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर बरईगढ़ गांव जा रहे थे। जैसे ही वह बरईगढ़ नहर पुल के पास पहुंचें तभी कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा कूदी। ग्रामीणों ने पुल से कार को नहर में गिरते देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही साढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक कार चालक तैरकर नहर से बाहर आ चुका था। कार चालक सूर्यभान ने पुलिस को बताया कि वह कार में अकेला था। कार में उसके साथ कोई नही था। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी। क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया है। हादसे में कार चालक बाल बाल बचा है।