September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की। पुलिस ने अधिवक्ता से अभद्रता किए जाने के मामले को लेकर शिकायत की है। लायर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष के साथ वकीलों का एक दल पुलिस कमिश्नर से मिले जाकर और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जाएगा। कानपुर लायर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार रात अधिवक्ता संदीप संखवार एक मामले को लेकर नवाबगंज थाने गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि नवाबगंज थाना इंचार्ज और सिपाही के द्वारा अधिवक्ता से अभद्रता की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। इसलिए पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत की गई है। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से पूरे मामले में संज्ञान लेने का निर्देश भी दिया है। पुलिस द्वारा अभद्रता किया जाना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अधिवक्ता के सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ कमिश्नर से मुलाकात करने वाले अधिवक्ताओं में तौहीद सिद्दीकी, नमन गुप्ता व इशू सोनकर आदि शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *