संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र स्थित नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र के आवासीय भवनों के हस्तांगत किए जाने के संबंध में जिला विकास अधिकारी सुधीर कुमार व सीएफओ दीपक शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संसाधनों को देखा एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कार्यालय परिसर में घूमकर वहां की व्यवस्था के साथ अभिलेखों का निरीक्षण किया। अग्निशमन गाड़ियों को चलवाकर देखा। उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों, स्टाफ कर्मचारियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने आश्वासन दिया कि वह हर समस्या के निदान के लिए प्रयास अवश्य करेंगे। स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि स्टोर रूम में आग बुझाने वाले उपकरण ही रखे जाएं। उन्होंने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आवासीय परिसर जैसे-जैसे पूर्ण होते जाएं उनके हैंड ओवर की प्रक्रिया भी पूर्ण की जाए। आवासीय परिसर में रहने वालों का भी फीडबैक लिया जाए कि परिसर में कोई कमी तो नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान राहुल नन्दन जाजमऊ प्रभारी सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।