September 8, 2024

पुलिस कमिश्नर को पीड़ित परिवार के हितार्थ मांगों का ज्ञापन सौपा

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर थाना चकेरी के अंतर्गत चकेरी गांव निवासी स्वर्गीय किसान बाबू सिंह यादव की भाजपा नेता व बाल आयोग के सदस्य प्रिय रंजन आंसू ने धोखे से किसान की जमीन अपने नाम करा कर बेच देने से आहत किसान स्वर्गीय बाबू सिंह यादव ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दी थी इसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी के एक 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने चकेरी गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर पीड़ित व दुखी परिवार को सांत्वना दी और कहा कि समाजवादी पार्टी आपके साथ बराबर खड़ी है तथा आपको न्याय दिलाने में आपका पूरा सहयोग करेगी

पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर 1- परिवार को स्वर्गीय बाबू सिंह यादव की जमीन वापस मिले 2- एफ आई आर में दर्ज दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए 3- पीड़ित परिवार की दोनों बेटियों में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए 4- पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार 50 लाख का मुआवजा दे 5- स्वर्गीय बाबू सिंह यादव की दोनों बेटियों एवं उनकी धर्मपत्नी को समुचित सुरक्षा दी जाए आदि अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौपा

प्रतिदिन मंडल द्वारा ज्ञापन में की गई मांगों को देखकर पुलिस कमिश्नर ने जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने तथा पीडित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन प्रतिदिन मंडल को दिया

प्रतिनिध मंडल में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पूर्व सांसद राजा रामपाल किशनी के विधायक श्री बृजेश कठेरिया मुनींद्र शुक्ला विधायक मोहम्मद हसन रूमी ओमप्रकाश मिश्रा नीलम रोमिला सिंह फतेह बहादुर गिल अभिमन्यु गुप्ता शैलेंद्र यादव मिंटू नंदलाल जायसवाल प्रवीण सिंह बंटी यादव योगेंद्र कुशवाहा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *