July 3, 2025





संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी के एलान के बाद सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना दूरी बनाए हुए थे। वहीं महापौर प्रमिला पांडेय ने भी अभी तक खुलकर प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया है। अंदरखाने उपजी नाराजगी को दूर करने के लिए अब भाजपा संगठन ने जिम्मेदारी संभाल ली है। प्रत्याशी रमेश अवस्थी की टिकट को लेकर महाना और पचौरी गुट में दोनों ही तरफ से नाराजगी देखी जा रही थी। इसको दूर करने के लिए गुरुवार को लोकसभा प्रभारी रामशरण कटियार और लोकसभा संयोजक मणिकांत जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष उत्तर दीपू पांडेय और दक्षिण शिवराम सिंह के साथ रमेश अवस्थी सतीश महाना और सत्यदेव पचौरी के यहां पहुंचे। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो दोनों ही जगहों पर लंबी वार्ता चली। हालांकि नाराजगी खुलकर सामने नहीं आई, लेकिन संगठन ने साफ कर दिया कि प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर ही पार्टी उतरेगी। मुख्य तौर पर पार्टी के फैसलों का हवाला देते हुए नाराजगी दूर करने की कोशिश की गई। पार्टी के कई नेता इस मामले में खुलकर बोलने से बचते रहे, लेकिन ये जरूर कहा कि संगठन पार्टी के सभी नेताओं से शिष्टाचार भेंट करा रहा है। महाना और पचौरी से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक प्रेमलता कटियार, जगतवीर सिंह द्रोण समेत तमाम नेताओं से मुलाकात कराई जा रही है। प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने हमेशा कानपुर की राजनीति मे  सक्रियता का दावा किया है। लेकिन अब शिष्टाचार भेंट  उनकी सक्रियता के दावे पर ही सवाल खड़ी करने लगी है। वहीं पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में पुरजोर तरीके से मैदान में प्रचार के साथ उतरने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News