July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में इस बार एक और कोर्स पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है। फैशन टेक्नोलॉजी में छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश लेकर डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य सवार सकते हैं। यह डिप्लोमा कोर्स है जो कि एक साल का होगा। इसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इंटर के बाद छात्र छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है। 15 जून से फैशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। छात्र-छात्राओं के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 60 सीटों पर आवेदन किए जाएंगे। फैकेल्टी मेंबर आमना खातून ने बताया कि फैशन के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं काफी रुचि दिखा रहे हैं। उनकी रूचि को देखते हुए कानपुर विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है। डिप्लोमा कोर्स के लिए 30,200 रुपये फीस है। बैचलर ऑफ वोकेशनल स्टडीज के तहत इसमें दो प्रकार के कोर्स कराए जाएंगे। पहला फैशन टेक्नोलॉजी और दूसरा इंटीरियर डिजाइनिंग। आमना खातून ने बताया कि फैशन टेक्नोलॉजी में छात्र-छात्राओं को फैशन में नई-नई आ रही टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाएगा। इंटीरियर डिजाइनिंग में उन्हें डिजाइनिंग से संबंधित चीजें पढ़ाई जाएंगी। बदलते समय में फैशन का क्षेत्र भी बहुत तेजी से बदल आ रहा है, जिसमें नए-नए तरीके का पहनावा आ गया है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र छात्राएओं के लिए कई दरवाजे खुले हैं। फिल्म इंडस्ट्रीज, टैक्सटाइल, मार्केटिंग डिजाइनिंग, एंब्रॉयड डिजाइनिंग जैसे विभिन्न क्षेत्र में वह अपना भविष्य बना सकते हैं। फिल्म इंडस्ट्रीज में फैशन डिजाइनिंग वालों का बहुत क्रेज है। टेक्सटाइल में भी फैशन डिजाइनिंग करके लोग लाखों का पैकेज पा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *