संवाददाता।
कानपुर। नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के साथ-साथ अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए हर सर्किल स्तर पर गठित प्रवर्तन टीमों के प्रभारियों के साथ डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने समीक्षा बैठक की । टीमों ने कार्रवाई के बाद दुबारा अतिक्रमण हो जाने की समस्या रखी। डीसीपी ने निर्देश दिए कि लोकल चौकी क्षेत्र के कर्मी 133 की कार्रवाई करेंगे। अगर लोग कार्रवाई के दौरान विवाद करते हैं ,तो उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जाए। इसके बावजूद सुधार न हो और फिर से अतिक्रमण मिला तो ऐसे लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। प्रवर्तन टीमों ने गाड़ी व फोर्स न मिलने समेत अन्य मुद्दे भी रखे। डीसीपी ने प्रवर्तन टीमों को अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में घंटाघर चौराहा पर एडीसीपी ट्रैफिक और एसीपी ट्रैफिक ने घंटाघर पर जाम लगने के कारणों पर विचार विमर्श करते हुए स्थाई समाधान के लिए निरीक्षण किया। एडीसीपी शिवा सिंह ने मकनपुर मेले निरीक्षण किया व पार्किंग व्यवस्था तथा ड्यूटी प्वाइंटों को चेक कर बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। वहीं, एडीसीपी ट्रैफिक व साउथ अंकिता शर्मा ने शास्त्री चौक से सचान चौराहा बर्रा बाइपास तक एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार व कमेटी के सदस्य के साथ निरीक्षण कर यातायात को बेहतर बनाए जाने की योजना बनाई।