संवाददाता।
कानपुर। नगर के दि लॉयर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के अध्यक्ष और महामंत्री पद का परिणाम बुधवार रात को घोषित हो गया। श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष बने और अभिषेक तिवारी महामंत्री के पद पर विजयी हुई। दोनों ही प्रत्याशीयो ने भारी मतों से विजय हासिल की है। दोनों ही प्रत्याशियाें की साफ सुथरी छवि हैं। कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव के अध्यक्ष और महामंत्री की जीत इकतरफा रही। श्याम नारायण सिंह ने 1945 वोट हासिल करके भारी मतों से विजयी हासिल की है। जबकि रनर व दूसरे पायदान पर रहे अरविंद कुमार दीक्षित को महज 922 वोट ही मिल सके। जबकि तीसरे नंबर पर 489 वोटों के साथ सुरेंद्र कुमार पांडेय तीसरे पायदान पर रहे। वहीं, महामंत्री के चुनाव में अभिषेक तिवारी ने 2122 बंपर मतों से जीत हासिल की है। दूसरे पायदान पर 1500 वोटों के साथ राजीव यादव रहे। जबकि सुनील पांडेय 776 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। अध्यक्ष और महामंत्री का इकतरफा जीत का परिणाम घोषित होने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश मिश्रा, मृत्युंजय द्विवेदी, विपिन शर्मा ने कहा कि चुनाव परिणाम से एक बात तो साफ है कि प्रैक्टिसनर वकीलों को वोटरों ने तरजीह देकर इकतरफा जिताया है। इसके साथ ही कचहरी में भी यही चर्चा रही कि इस बार लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ताओं ने बाहुबलियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। प्रैक्टिसनर वकीलों को सम्मान दिया गया है।