संवाददाता।
कानपुर। नगर में मुकदमा लिखाने के पांच महीने बाद भी कार्रवाई न होने के कारण पिता पुलिस कमिश्नर ऑफिस में धरने पर बैठ गया। दरअसल पूरा मामला कैंट स्थित एक क्रिश्चियन कॉलेज का है। अक्टूबर 2023 में टीचर पर दसवीं में पढ़ने वाले छात्र को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने और उसका शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप पिता ने लगाया था। हिंदू संगठन इस मामले में हंगामा किया तब जाकर पुलिस ने धर्म परिवर्तन सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। लेकिन अभी तक टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर पीड़ित के पिता ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में धरने पर बैठ गया। पिता ने यह अभी आरोप लगाया है की टीचर को उसी स्कूल में फिर से नौकरी मिल गई है, यह बात भी कई छात्र बता रहे हैं। नगर के सिविल लाइन स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मंगलवार को पीड़ित छात्रा के पिता और उसकी मां पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए बैठे और न्याय की मांग करने लगे। पिता ने बताया कि पिछले 5 महीने से लगातार वह दौड़ रहा है। थाना प्रभारी से लेकर एसीपी तक चक्कर लगाए ,यहां तक की कई बार पुलिस के गलत व्यवहार को लेकर भी आला अधिकारियों से शिकायत भी की गई। इतनी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब तक टीचर के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए वह परेशान हो चुका है ,इसी बीच उसने तीन बार पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की। लेकिन ना पुलिसकर्मियों पर ही कोई कार्रवाई हुई और ना आरोपी टीचर के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई हुई। इसलिए आज वह कमिश्नर ऑफिस में बैठ गया है और यह संकल्प लिया है, कि जब तक कमिश्नर के द्वारा टीचर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक वह यहीं पर धरने पर बैठे रहेंगे। बच्चे के मोबाइल में मिली टीचर के साथ अश्लील चैटिंग छात्र कैंट स्थित क्रिश्चियन स्कूल में 10वीं में पढ़ता था । उसके पिता ने आरोप लगाया था कि टीचर ने बेटे को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका माइंडवॉश कर उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। एक दिन बेटा अकेले कमरे में बैठकर मोबाइल पर चैटिंग कर रहा था। तभी मैंने उसका मोबाइल छीन लिया और देखा तो वह एक महिला से बातें कर रहा था। उसमें अश्लील चैटिंग पड़ी हुई थी। टीचर की कुछ तस्वीरें भी पड़ी थीं। जब मैंने बेटे से महिला के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि यह क्लास की टीचर है।पिता ने बताया बेटे से पूछा गया, तो उसने बताया कि 4 महीने पहले टीचर ने उसको मिलने के लिए चर्च के पास बुलाया। वहां बातचीत के दौरान उसकी चोटी काट दी थी। पिता ने बताया कि जब स्कूल में इस बात की शिकायत की थी , तो टीचर ने कहा कि बच्चे ने मेरा मोबाइल हैक कर लिया था। उसने खुद से यह मैसेज और फोटो ले ली है। इसके बाद हमने कैंट थाने में टीचर के खिलाफ तहरीर दी। इसके साथ ही मोबाइल के सारे सबूत भी पुलिस को सौंपे। मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई।