November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर का पारा 4°C रिकॉर्ड किया गया। ठंड के चलते जिले में 1 से 12 तक सभी स्कूल का टाइम बढ़ा दिया गया हैं। सोमवार सुबह लखनऊ-कानपुर में घना कोहरा छाया हुआ है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई। वहीं, अयोध्या में भी कोहरा है। सुबह पारा 7°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने 39 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कानपुर में शीतलहर ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 2024 में 11 जनवरी के बाद से यानी 17 दिन से शीतलहर जारी है। ऐसा 20 साल पहले 2003 में हुआ था। शीतलहर से मतलब लगातार पारा 10°C से कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों ने इस बार संभावना जताई थी कि अलनीनो की वजह से ठंड ज्यादा नहीं पड़ेगी। हालांकि, इस साल सर्दी ने सारे अनुमान ध्वस्त कर दिए। प्रदेश ने साल 2003 जैसी सर्दी का सामना किया। जनवरी में पहली बार रविवार को औसत अधिकतम तापमान 20.7°C पहुंच गया। यह सामान्य से 1.6°C अधिक है।यूपी समेत उत्तर भारत में 1 फरवरी से बारिश की संभावना है। फरवरी में पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ की एक शृंखला है, जो पश्चिम हिमालय की ओर आ रही है। इसके असर से पहाड़ों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश धीरे-धीरे विस्तार और तीव्रता दोनों में बढ़ेगी। उत्तर भारत में अधिक अच्छी बारिश की संभावना है। यही नहीं, 3 से 5 फरवरी के बीच यूपी में कानपुर के आसपास और लखनऊ तक बादलों के साथ हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के कुछ जगहों में तेज बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। बरेली में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। इससे पहले रविवार को भी कोहरा रहा। आज सुबह न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। हवा की स्पीड 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी, दिन में शीत लहर जैसा मौसम रहेगा। अगले 2 दिन तक बरेली और आसपास के जिलों में सर्दी ऐसी ही रहेगी। रविवार को दिन भर धूप नहीं खिली।मौसम विभाग के मुताबिक, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर में कोल्ड-वेव परेशान करेगी। सर्दी में कोहरे और धुंध का असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ रहा है। कानपुर में 100 से ज्यादा ट्रेन लेट हुई। इनमें वंदे भारत, शताब्दी, तेजस जैसी ट्रेन शामिल हैं। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत 9.15 घंटे, जबकि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत 8.30 घंटे देरी से रविवार को आई। भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी भी 11 घंटे लेट पहुंची। इसके अलावा, बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 20 घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 19.50 घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस 18 घंटे, कैफियत एक्सप्रेस-16 घंटे, नेताजी एक्सप्रेस 11 घंटे, महाबोधि 9.30 घंटे, नंदन कानन एक्सप्रेस 8 घंटे लेट रही। ट्रेन के ज्यादा लेट होने से उनके आने का समय जल्दी अपडेट नहीं हो रहा है। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर लगी स्क्रीन पर ट्रेनों की सही स्थिति नहीं मिल रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री बार-बार पूछताछ कक्ष में जाकर ट्रेनों के संबंध में जानकारी कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News