संवाददाता।
कानपुर। नगर में देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कानपुर पुलिस की ओर से पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड को सलामी दी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में शौर्य प्रदर्शन किया। तो वहीं नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक आयोजन ने सभी का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ध्वजोरोहण करने के साथ ही परेड को सलामी दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, शौर्य का परिचय देने वाले कार्यक्रमों के साथ ही सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि ने डीसीपी वेस्ट आईपीएस विजय ढुल को सराहनीय सेवा पुरस्कार और एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय समेत अन्य पुलिस अफसरों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बातचीत के दौरान गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में भारत जो ऊचाइयों को छू रहा है हम सब का परम सौभाग्य है। हमारे देश की बागडोर एक परम तपस्वी नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और इस प्रदेश की बागडोर एक कर्मयोगी सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों में सुरक्षित है। अब तक की सरकारों में अपना, अपने परिवार और अगर परिवार से निकल पाए तो अपनी जाति तक सीमित रहे। लेकिन प्रधानमंत्री की सारी जनकल्याण योजनाएं देश और प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। वहीं, दूसरी तरफ कानपुर पुलिस विभाग के अलग-अलग शाखाओं की ओर से शौर्य कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन किया गया। घुड़सवार पुलिस ने हाई जंप और फाल्ट एंड आउट समेत अन्य प्रोग्राम में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद एनसीसी कैडेट और स्कूली छात्रों ने एक के बाद एक करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार और डीसीपी वेस्ट विजय ढ़ुल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों अफसरों ने अपने सराहनीय कार्यों के चलते प्रशस्ति पत्र मिला।