संवाददाता।
कानपुर। नगर में बाबूपुरवा से टाटमिल चौराहे को जोड़ने वाले आरओबी से झकरकटी को जाने वाले फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण और सीधे घंटाघर की ओर आने वाली लेन का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को डीएम विशाख जी व एडीसीपी ट्रैफिक अंकिता शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केडीए अधीक्षण अभियंता को डीएम ने निर्देश दिए कि टाटमिल पुल के फ्री लेफ्ट लेन के चौड़ीकरण कार्य मे आने वाले विद्युत पोलो आदि की यूटिलिटी शिफ्टिंग व सड़क निर्माण के लिए इस्टीमेट बनाकर कार्य योजना प्रस्तुत की जाए। रेलवे की जमीन के उपयोग के लिए एनओसी मांगने के लिए भी कहा गया है। महाप्रबंधक, सेतु निगम को निर्देश दिए गए कि मौजूदा अगल-बगल जमीन को सम्मिलित करते हुए बाबूपुरवा से सीधे घंटाघर को जाने वाले लेन का चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही रीटेनिंग वॉल भी तैयार की जाएगी। इसके लिए सेतु निगम को इस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा गया है। निरीक्षण के दौरान जीएम सेतु निगम मिथलेश, प्रभारी मुख्य अभियंता कानपुर विकास प्राधिकरण, रेलवे और अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।