November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर की बहुप्रतीक्षित योजना को स्टेट गवर्नमेंट के बाद अब सेंट्रल गवर्नमेंट से भी बजट मिला है। शुक्रवार को योजना के लिए कुल 187.28 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया। इससे पहले राज्य सरकार ने करीब 200 करोड़ रुपए जारी किए थे। वहीं बिनगवां योजना के लिए भी 5 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। न्यू कानपुर सिटी और बिनगवां योजना में ‘स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेन्स टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेण्ट 2023-24’ के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार ने बजट दिया है। इसमें एसटीपी, सड़क, एसटीपी, सबस्टेशनों का निर्माण कार्य किया जाएगा। बता दें कि न्यू कानपुर सिटी योजना में केडीए ने जमीन अधिग्रहण भी शुरू कर दिया है। केडीए वीसी व डीएम विशाख जी ने बताया कि केडीए द्वारा मैनावती मार्ग व कल्यानपुर-बिठूर रोड के बीच 153.21 हेक्टेअर क्षेत्रफल में फ्लैगशिप योजना ‘न्यू कानपुर सिटी’ और साउथ सिटी में झांसी-इटावा राजमार्ग के समीप ‘बिनगवां टाउनशिप’ योजनाएं प्रस्तावित हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *