November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। लखनऊ में सोमवार तड़के कोहरे के चलते एक कार अनियंत्रित होकर कैंट स्थित मरीमाता मंदिर के पास नाले में गिर गई। जिससे उसमें सवार कानपुर निवासी कपड़ा व्यापारी राहुल सचदेवा गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल कर्मियों ने उन्हें कार से निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हजरतगंज फायर स्टेशन को सोमवार तड़के तीन बजे कैंट मरी माता मंदिर के पास नाले की तरफ एक कार गिरने की सूचना मिली। दमकल की एक यूनिट ने मौके पर पहुंच कर नाले में गिरी टाटा सफारी में फंसे युवक को गेट तोड़ कर निकाला गया। गाड़ी में फंसे राहुल सचदेवा को सिविल अस्पातल में भर्ती कराया गया। राहुल सचदेवा ने बताया कि वह कानपुर किदवाईनगर के एन ब्लॉक में रहते हैं और कपड़ों की थोक सप्लाई का काम करते हैं। कानपुर से लखनऊ कपड़ों की सप्लाई के लिए आ रहे थे। जब यह हादसा हुआ। पुलिस की जानकारी पर उनके मित्र पारुतोष हास्पिटल पहुंच परिजनों को सूचना दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *