संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के एनसीसी कैडेटों को सर्किट हाउस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का मौका मिला। मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी कैडेट्स के साथ बातचीत की। उन्होने राष्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं की भूमिका, नेतृत्व और अनुशासन को बढ़ावा देने में एनसीसी के महत्व के बारे में युवाओं से चर्चा की। रक्षा मंत्री ने राष्ट्र की सेवा के प्रति एनसीसी कैडेटों के समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि सैनिकों से मेरा बहुत लगाव है। सभी मेहनत करें और किसी न किसी रूप में देश की सेवा करें। उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय पर भी सभी से चर्चा की। वहां मौजूद ऑफिर्सस से भी उन्होंने मुलाकाल करते हुए उनके कार्यों के बारे में पूछा। रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट्स से विश्वविद्यालय में पठन पाठन के माहौल से लेकर विश्वविद्यालय के बढ़ते गौरव पर चर्चा की। एक छात्र से विश्वविद्यालय के कार्य के बारे में जाना। क्लास रूम के माहौल व अन्य चीजों के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने कैडेट्स को बेहतर करने के लिए सीख भी दी। रक्षा मंत्री ने आगामी गणतंत्र दिवस परेड के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कैडेट शैलेन्द्र का बेस्ट कैडेट के रूप में चयन होने के लिए भी विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। रक्षा मंत्री मे ट्रेनिंग और परेड से संबंधित जानकारी ऑफिर्सस से ली। किस तरह से छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती है, कैसे उन्हें तैयार किया जा रहा है, इन सब की जानकारी ली। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, एनसीसी ऑफिसर डॉ. अंकित त्रिवेदी, मयूरी सिंह, सीनियर कैडेट देवांशी द्विवेदी, अर्पित तिवारी मौजूद रहे।