November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसियेशन एवं ‘द स्पोर्ट्स हब के संयुक्त तत्वावधान में 70वीं टीएसएच स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 18 नवंबर तक ‘द स्पोर्ट्स हब’, आर्यनगर में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लगभग पांच सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिनमें कई नेशनल इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया। अवनीश अवस्थी ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार खेल और खिलाड़ियों दोनों का विकास कर रही है। हालही में ओलंपिक में इंडिया ने 107 पदक जीते हैं। पैरा ओलंपिक में इंडिया ने 111 पदक जीते हैं। इन सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बधाई दी और एक-एक खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया है। वहीं, प्रदेश की ओर से योगी जी की सरकार कई सालों से खेलों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने खिलाड़ियों पर 54 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मेरठ में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बन रही है। यहां पर खिलाड़ियों को और बेहतर मंच मिलेगा। अगर खेल में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है तो उसके लिए नए नियमों के तहत पुलिस विभाग में नौकरी भी है। डिप्टी एसपी बनने तक का मौका खिलाड़ियों के पास है। उन्होंने कहा कि यह समय खिलाड़ियों के लिए बहुत बेहतर है। देश में नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों के पास अब बहुत मौके हैं। इसी क्रम में कानपुर में इस स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले समय में टेबल टेनिस की नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन अयोध्या में किया जाएगा। इसकी भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस चैंपियनशिप का आयोजन जल्द होगा। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता, उप-विजेता तथा सेमीफाइनलिस्ट खिलाड़ियों में कुल दो लाख 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जायेगा। इसमें पैरा खिलाड़ी, वेटरेनस भी शामिल होंगे। ‘द स्पोर्ट्स हब’ के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा और महिला वर्ग में गाजियाबाद की ही आरती चौधरी को प्रथम वरीयता दी गई है। इसी क्रम में कानपुर के सत्यम गिरी गुप्ता को चौथी वरीयता मिली है। उन्होंने बताया कि अलग अलग वर्ग में कानपुर के खिलाड़ियों को दस स्थानों पर वरीयता प्रदान की गई है। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय अंपायर लखनऊ के राहुल प्रकाश है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 नवंबर को शाम सात बजे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल तथा भारतीय टेबल टेनिस संघ के सचिव व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कमलेश मेहता सम्मानित करेंगे।कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संजय टंडन ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम व तीसरे दिन पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी करेंगे। कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 14 इवेंट होंगे। इसमें पुरुष व महिला वर्ग के अलावा बालक-बालिका अंडर- 11, 13, 15, 17 व 19 की एकल स्पर्धा शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *