October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में कल से शुरू होने वाले आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन छठ घाटों पर गंदगी का आलम पसरा हुआ है। वहीं तैयारियां भी अधूरी पड़ी हैं। गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने छठ घाटों का निरीक्षण किया, जहां गंदगी मिली। महापौर ने सीटीआई नहर छठ घाट पर गंदगी और अधूरा निर्माण कार्य देख ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। साफ-सफाई न होने पर भी महापौर ने कड़ी फटकार लगाई। वहीं घाटों पर मार्ग प्रकाश, पेयजल के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए। महापौर ने लखनऊ में बैठे सिंचाई अधिकारियों से वार्ता कर नहर में आज ही पानी छोड़े जाने को कहा। अपार्टमेंट्स में भी कृत्रिम तालाब बनाकर पूजन की तैयारी की जा रही हैं। छठ पूजा को लेकर नगर निगम ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए पांच कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे, जहां 20 हजार लोग पूजा कर सकेंगे। बड़ा सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर, छोटा सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर, पीली कालोनी पार्क शास्त्री नगर, जेपी पार्क विजय नगर, आनंदराव पार्क शास्त्रीनगर में कृत्रिम पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि अभियंत्रण और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को छठ पूजा स्थलों की सफाई के साथ ही पैचवर्क और कृत्रिम तालाबों के निर्माण का निर्देश दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *