संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज दिन रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत गंगा बैराज पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, मेयर प्रमिला पांडेय और विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। वहीं, नगर निगम, केडीए, पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य समेत सभी विभागों में बढ़चढ़ कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मंच से कैबिनेट मंत्री और मेयर ने लोगों से स्वच्छता की अपील भी की। इस दौरान देखने को मिला की मंत्री, विधायक या मेयर किसी का फोकस झाड़ू लगाने या सफाई पर नहीं था। सभी ने सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से झाड़ू पकड़कर फोटो खिंचाई और फिर वहां से निकल गए।कानपुर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, मेयर प्रमिला पांडेय, बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गंगा बैराज से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। कानपुर के सभी 110 वार्डों में पार्षदों ने स्वच्छता अभियान चलाया। नंद गोपाल नंदी ने कहा कि ये किसी पार्टी विशेष का आयोजन नहीं, इसमें हभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं, प्रमिला पांडेय ने बताया कि शहर के सभी पार्षद अभियान में पब्लिक के साथ जुटे हैं। जबकि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया कि स्वच्छता हर रोग की एक दवा है।
