संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज आईएमए भवन में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। इसके साथ ही आओ गांव चले अभियान की रिलांचिंग की गई। उन्होंने कहा कि देशभर में 1760 शाखाएं आईएमए की काम कर रही हैं। इन शाखाओं का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे। सरकार के द्वारा चलाए जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। नगर के परेड स्थित आईएमए भवन में शनिवार शाम 5 बजे आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद कुमार अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने आईएमए भवन में बने ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में आईएमए कानपुर के पदाधिकारी भी शामिल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि देश की सबसे बड़ी मेडिकल संस्था आईएमए है। इसमें 4 लाख से अधिक डॉक्टर जुड़े हुए हैं। 1760 ब्रांच पूरे देश भर में काम कर रही हैं। 70 से ज्यादा बीमारियों को लेकर लगातार डॉक्टर मरीज के बीच जाकर उनको सेवाएं प्रदान करने का काम कर रहे हैं। शनिवार को कानपुर में उन्होंने ब्लड बैंक हॉल का उद्घाटन किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी की एक योजना जिसमें डॉक्टर गांव जाकर मरीज को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देते हैं। उसकी रीलांचिंग की जा रही है। आओ गांव चले अभियान के तहत दो गांव में जाकर कैंप लगाएंगे, साथ ही एक-एक गांव को 1760 ब्रांच देशभर में गोद लेगी। गोद लिए हुए गांव पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और ब्रांच पूरी तरह से बीमारियों को लेकर उसके उपाय तक काम करने का प्रयास करेंगे। आओ गांव चले अभियान के तहत मुख्य उद्देश्य यह भी होगा कि गांव में जिस तरह से लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं स्कीमों के बारे में नहीं पता होता है। उन स्कीमों को भी गांव के लोगों को बताया जा सके।