November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में अधिवक्ता शनिवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। 3 अक्टूबर 2023 को कचहरी में अधिवक्ता फिर से काम पर लौटेंगे। कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री ने जानकारी दी है, की हापुड़ में हुई महापंचायत के बाद उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के द्वारा हड़ताल खत्म की गई है। जिला प्रशासन हापुड़ में अधिवक्ताओं की मांगों को मान लिया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर अधिवक्ताओं ने हड़ताल वापस ली है। लेकिन 15 अक्टूबर के बाद फिर से इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। यदि कार्य दिवस में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी। कचहरी में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। 3 अक्टूबर तक हड़ताल का ऐलान किया गया था। लेकिन कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री आदित्य सिंह ने बताया हापुड़ में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने महापंचायत की थी। इसके बाद जिला प्रशासन हापुड़ के द्वारा अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने की बात शाम को कही गई थी। इसलिए 3 अक्टूबर से कानपुर कचहरी में न्यायिक कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन हापुड़ के अधिवक्ताओं से बात हुई है की 15 दिनों के अंदर अगर दोषियों के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। तो हड़ताल के संबंध में हापुड़ के अधिवक्ताओं और बार काउंसिल आफ यूपी से बातचीत के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए कानपुर बार एसोसिएशन कंधे से कंधा मिलाकर हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ न्याय की लड़ाई लड़ने का काम जारी रखेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *