संवाददाता।
कानपुर। नगर में चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत के नकली पान मसाला बनाने वालों को पुलिस दो लोगों को हिरासत में लिया। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खड़ी बाकी टीम ने मसाले का सैंपल लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। एक अभियुक्त फतेहपुर का रहने वाला है, तो दूसरा कानपुर शहर का ही रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्त ने बताया कि मकान के मालिक आशीष के द्वारा कंपनी को चलाया जा रहा था। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है। शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नगर के रामपुरम स्थित एक मकान से नकली पान मसाला बनाने की कंपनी पकड़ी गई। मुखबिर की सूचना पर मकान में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम पहुंची। मौके पर दो अभियुक्त जो मशीन से नकली पान मसाला बना रहे थे। दोनों को हिरासत में ले लिए गए। मकान से कई कंपनियों के पान मसाला की पैकिंग और नकली पान मसाला बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान को बरामद किया गया। थाना प्रभारी नीरज बाबू ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मकान में छापेमारी की गई। जहां से नकली पान मसाला बनाने की कंपनी पकड़ी गई ,जिसमें अभियुक्त धर्मेंद्र और राघवेंद्र को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि मकान के मालिक आशीष के द्वारा नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आशीष की तलाश शुरू कर दिया।