November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में सिख दवा कारोबारी को पीट-पीटकर मरणासन्न करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित समेत 5 लोग नामजद हैं। अंकित की गिरफ्तारी को लेकर सिख समुदाय सड़क पर उतर चुका है। वहीं, 4 दिन से फरार अंकित पर बुधवार को 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। इसके बाद भाजपा नेता पुलिस पर क्रास एफआईआर का दबाव बनाने लगे। बीजेपी नेताओं ने बुधवार रात कानपुर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का घेराव किया। नेताओं की अगुवाई विधानसभा स्पीकर सतीश महाना के पीआरओ राकेश तिवारी कर रहे थे। टकराव की स्थिति बनी रही। पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार और बीजेपी नेताओं के बीच हॉट टॉक भी हुई। बीजेपी नेताओं ने यहां तक कह दिया कि क्रास एफआईआर लिखिए या हमें भी गिरफ्तार कर लीजिए। पुलिस कमिश्नर ने भी दो टूक कह दिया कि जांच में जो दोषी होगा, उसके खिलाफ इनाम घोषित होगा। एनबीडब्ल्यू जारी होगा और जेल भेजा जाएगा। दरअसल, बुधवार देर रात पुलिस कमिश्नर दफ्तर को भाजपाइयों ने घेर लिया। यहां हंगामा शुरू हुआ। पुलिस वालों ने भी दफ्तर के गेट बंद कर लिए। हालांकि बाद में कमिश्नर ने बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को अंदर बुला लिया। यहां बातचीत का दौर शुरू हुआ तो भाजपा नेताओं ने कहा कि पहले आप हमारी बात तो सुन लीजिए…पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आपके पास एवीडेंस क्या है कि भाजपा पार्षद के साथ छेड़खानी हुई है। इसमें गिरफ्तारी होगी। आपने जो प्वाइंट्स दिए हैं, आपकी मांग को भी विवेचना में शामिल कर लिया जाएगा। भाजपा नेता बोले आपने जो व्यापारी की तरफ से एफआईआर दर्ज की है, वो विवेचना करके दर्ज की है। विचेचना की थी उसकी…? पुलिस कमिश्नर (सीपी) ने कहा कि आप मुझसे बहस करने आए हैं क्या। इस पर भड़के बीजेपी नेता ने कहा कि सीपी साहब आप अगर अच्छे माहौल में बात करना चाहते हैं तो हम लोग तैयार हैं। सीपी ने कहा मैंने आपसे क्लियर कट बताया है, उस वक्त भी बताया था और आज भी बता रहे हैं। तपाक से भाजपाई बोले, आप बता दीजिए तो हम लोग भी क्लियर कट बता दे रहे हैं। सीपी ने कहा कि जिसने अपराध किया है, उसको सजा मिलेगी। गिरफ्तारी होगी। गिरफ्तारी से जो बचेगा उसका एनबीडब्ल्यू जारी होगा, इनाम होगा, धारा-82, 83 और कुर्की की कार्रवाई होगी। जो भी पुलिस की कार्रवाई है नियमत: होकर रहेगी। भाजपाई बोले कि नहीं… हमारी महिला पार्षद के लिए कुछ नहीं होगा न…। आप सर अच्छे माहौल में बात नहीं करना चाहते हैं। सौम्या शुक्ला के साथ जो हुआ है उसका क्या होगा। सीपी ने कहा आपने जो तहरीर दी है उसकी जांच होगी। सर मुकदमा होना चाहिए। अगर आप मुकदमा नहीं लिखेंगे तो हम लोगों को भी जेल भेज दीजिए। हम लोगों के घरों की भी कुर्की कीजिए। अगर एफआईआर दर्ज नहीं होगी तो 10 हजार भाजपाई अपनी गिरफ्तारी देंगे। भाजपाई फिर बोले सीपी साहब आप ने हमारी बात सुनने का प्रयास नहीं किया, अब आप को जो करना है कीजिए और हमें जो करना है हम करेंगे। इसके बाद राकेश तिवारी समेत अन्य भाजपा नेता उठकर चले गए। 24 सितंबर को यशोदा नगर निवासी भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला और उनके पति अंकित शुक्ला की कार और दवा व्यापारी की थार की टक्कर हो गई। आरोप है कि हैलट के सामने सर्जिकल स्टोर चलाने वाले सिख व्यापारी अमोलदीप सिंह को अंकित और उनके समर्थकों ने इस कदर पीटा कि वह आईसीयू में पहुंच गए। उनकी दोनों आंख गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। मारपीट करके उनको अधमरा कर दिया। मामले में कानपुर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। रायपुरवा थाने की पुलिस ने भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला समेत 5 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही 25-25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद बुधवार को भाजपाई भी सड़क पर उतर आए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना खेमे की पार्षद होने के चलते सतीश महाना का कामकाज देखने वाले राकेश तिवारी समेत सैकड़ों लोगों ने कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तार का घेराव किया। लेकिन पुलिस कमिश्नर दबाव में नहीं आए और दोषियों को कार्रवाई करने की बात कही है। इस बीच भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला ने अपने और पति के बचाव में अपना पक्ष रखते हुए वीडियो जारी किया। वीडियो में बताया कि पूरी घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। दवा व्यापारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो नशे में धुत थे और उन लोगों ने उनके ऊपर हमला किया। बदनीयती से उनके ऊपर भी हमला किया गया। बुधवार को गुमटी स्थित गुरुद्वारे में न्याय संघर्ष समिति के बैनर तेल सिख समाज एकजुट हुआ। उन्होंने पुलिस को 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गुमटी गुरुद्वारे में 29 सितंबर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *