संवाददाता।
कानपुर। नगर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला एक कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री को देश में चल रहे आतंकवादी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने की नसीहत दी। तो वहीं नई संसद के पहले सत्र के दौरान रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को नोटिस जारी किया है। अगर संसद के अंदर रमेश बिधूड़ी ने गैर मर्यादित टिप्पणी की है, तो उन्हें उकसाने का काम पीएम पर टिप्पणी कर दानिश अली ने किया था। इसलिए पहले दानिश अली पर कार्रवाई की जाए, इसके बाद बिधूड़ी पर कार्रवाई होनी चाहिए। नगर के सिविल लाइन स्थित एक होटल में कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला पहुंचे। उन्होंने कहा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को चाहिए कि वहां भारत के खिलाफ चल रही गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाएं। कोई भी भारत के खिलाफ ऐसी गतिविधियों को करेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, प्रतिबंध नहीं लगाते हैं तो उन्हें भारत से अच्छे रिश्ते की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध जी-20 सम्मेलन में भी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हस्ताक्षर किए गए हैं। सभी देश आतंकवाद के विरुद्ध हैं, ऐसे में कनाडा के भीतर राजनीति में आंतरिक लाभ हानि नाप रहे होंगे तो यह उनकी गलती होगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नई संसद भवन में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर कहा की इस तरह की टिप्पणी संसद के अंदर वर्जित है, निंदनीय है दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन रमेश बिधूड़ी को उकसाने का काम दानिश अली ने पीएम पर टिप्पणी कर किया। भारतीय जनता पार्टी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को नोटिस भेजा है। लेकिन बसपा भी यह बताए कि दानिश अली को कोई नोटिस भेजा गया है क्या।