संवाददाता।
कानपुर। इटावा में एक युवती फोन पर बात करते-करते रेलवे ट्रैक पर बैठ गई। ट्रेन को पास आता देख युवती ट्रैक पर लेट गई। पूरी ट्रेन युवती के ऊपर से गुजर गई। इसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रेन गुजर गई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन वह तमाशबीन बने देखते रहे। करीब आधे घंटे तक तड़पती युवती का वीडियो बनाते रहे, लेकिन अस्पताल ले जाने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। बाद में कुछ और लोग पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया। फिलहाल, युवती को जिला अस्पताल में एडमिट किया है। युवती ने आखिर ऐसा क्यों किया? इस बात की जानकारी नहीं है। पूरा मामला दिल्ली-हावड़ा ट्रैक के भरथना रेलवे स्टेशन के पास का है। यह पूरा मामला सोमवार शाम का है। एक युवती फोन पर किसी से बात करते हुए लाइन के बीच ट्रैक पर अचानक लेट गई। आसपास के लोगों ने युवती को देखा तो चिल्लाकर दूर होने की कहा। लेकिन, युवती ट्रैक पर बैठ गई। इसी दौरान तेज स्पीड से मुजफ्फपुर-सूरत एक्सप्रेस आ गई। युवती ट्रैक के बीच में लेट गई। पूरी ट्रेन गुजर गई। लोगों ने देखा कि युवती ट्रैक पर पड़ी हुई है, उसके बाद उसको ट्रैक से हटाया गया। युवती के हाथ और सिर में गंभीर चोट है। करीब 25 मिनट तक युवती जमीन पर तड़पती रही। दर्द से कराहती रही, लेकिन वहां मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रहे और वीडियो बनाती रही। युवती से लोग पूछते रहे कि उसका क्या नाम है। कहां कि रहने वाली है, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि युवती के बारे में सूचना मिली है। फिलहाल, अभी उसकी हालत ठीक नहीं है। उसने ऐसा क्यों किया? इस बारे में पता किया जा रहा है। आशंका है कि पारिवारिक विवाद या प्रेम प्रसंग में उसने जान देने की कोशिश की है।