संवाददाता।
कानपुर। नगर में दादानगर रेलवे क्रॉसिंग पर समानांतर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद को अधिकारियों ने धोखा दे डाला। दरअसल, इस कार्यक्रम में 54 करोड़ रुपए से पुल निर्माण का शिलान्यास और 38 करोड़ से सड़क का लोकार्पण कराया। वहीं अफसरों ने अपना नंबर बढ़ाने के लिए 5 साल पहले जिस सड़क का निर्माण किया गया था उसी का लोकार्पण करा दिया। यह सड़क 9 नंबर गुमटी क्रासिंग से होते हुए छपेड़ पुलिया से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए विजय नगर, दादानगर से बाईपास तक 11.75 किलोमीटर लंबी है। अब इस मामले में सवाल उठने लगे हैं। जबकि इस सड़क पर दर्जनों गड्ढे हैं। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पुल के शिलान्यास से पहले ही मंत्री जितिन प्रसाद ने जनता के सामने अधिकारियों को खड़ा कर दिया। मंच पर बुलाकर मंत्री ने पुल के निर्माण को लेकर पूछा, शिलान्यास आज हो गया, निर्माण कब शुरू होगा। मंत्री के सवालों का जवाब देने के लिए मंच पर सेतु निर्माण निगम के जीएम मिथिलेश कुमार ने जवाब दिया कि 10 दिन में निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। जून-2025 में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मंत्री ने कहा, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। 2025 बहुत लंबा समय है। इससे पहले तो सांसद जी की ट्रेन आने वाली है। पुल का काम तेजी से कराएं, भले ही डबल शिफ्ट में दिन और रात काम कराना पड़े। इस दौरान बारिश से क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों को लेकर भी पीडब्लूडी मंत्री सख्त दिखे। मंच से ही पीडब्लूडी विभाग के चीफ इंजीनियर संजीव भारद्वाज को जनता के सामने तलब कर लिया। मंत्री ने सड़कों का कब तक गड्ढामुक्त कर देंगे, इस पर चीफ इंजीनियर ने जवाब दिया कि दीपावली के पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। शहर से लेकर ग्रामीण तक की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि इस बार सड़क मरम्मत के साथ ही उसकी जीआईएस टैगिंग भी की जाएगी, जिससे कि अगर मरम्मत वाली जगह पर फिर सड़क उखड़ती है, तो संबंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय की जा सके। उन्होंने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं, सड़कों के जाल को बेहतर किया जाएगा। शिलान्यास समारोह में लोक निर्माण मंत्री ने मंधना से गंगा बैराज शुक्लागंज होते हुए मोहनलालगंज लखनऊ तक 105 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण जल्द शुरू कराने का एलान किया। इसमें 162 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा मंच से ही मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का हवाला देकर अधिकारियों को चेतावनी दी की यदि निर्माण में गड़बड़ी हुई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए समय से मानक के अनुरूप कार्य करें।उन्होंने मंधना से गंगा बैराज शुक्लागंज होते हुए मोहनलालगंज लखनऊ तक 105 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण जल्द शुरू कराने का एलान किया। इसका 162 करोड़ से निर्माण किया जाएगा।जीटी रोड पर चार लेन के एलिवेटेड रोड निर्माण के निर्माण में भी धन की कमी आड़े न आने देने का ऐलान किया। दादा नगर से पनकी की ओर आते समय विजय नगर रोड पर बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकरों से गुजरने के दौरान पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी एकदम से उछल गई। इसके बाद तत्काल मंत्री ने इन ब्रेकरों की मरम्मत कर मानक के अनुरूप बनाने का आदेश दिया है। मामले में पीडब्लूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड राकेश यादव ने बताया कि इस सड़क का कार्य 2018 में शुरू किया गया था। थम्सअप चौराहा पुल नहीं बनाया था। ठेकेदारा को हटा दिया गया था। इसी रोड पर 200 मीटर में जलकल ने पाइप लाइन खोद दी थी। अब कार्य पूरा हुआ तो इसका लोकार्पण कराया गया है।