संवाददाता।
कानपुर। शुक्रवार को यूरो फुटवियर कंपनी पर टीडीएस विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। कंपनी के कृष्णा टॉवर स्थित ऑफिस और उन्नाव समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। शाम को शुरू हुई कार्रवाई अब तक जारी है। टीडीएस विंग की टीमें डॉक्यूमेंट को खंगालने में जुटी हुई है। सर्वे के दौरान टीमों ने सभी स्टाफ को ऑफिस में ही रोक दिया है। सभी के फोन भी जब्त करा लिए गए हैं। पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक लाखों रुपए के टीडीएस कमी के चलते विंग ने फुटवियर कंपनी पर छापेमारी की है। सर्वे का कार्य फिलहाल जारी है। टीडीएस विंग की टीमों ने कंपनी के बैंक अकाउंट के साथ ही कर्मचारियों और माल से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, कई दस्तावेजों में टीडीएस चोरी की बात सामने आई है। कई दस्तावेज भी जब्त किए जा रहे हैं। टीडीएस चोरी की जो भी लायबिल्टी निकलेगी, उसके लिए कंपनी पर कार्रवाई होगी।