संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज दिन गुरुवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला इकाई की ओर से फूलबाग में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें स्कूली शिक्षक, हॉस्पिटल कर्मचारी समेंत अन्य विभाग के लोग शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द इसको वापस नहीं लिया तो हम लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। परिषद के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन कई राज्यों में बहाल की जा चुकी है। यदि उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो कर्मचारी समाज एक बड़ा आंदोलन करेगा। उसके लिए रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। यदि नई पेंशन इतनी ही अच्छी है तो इसको विधायकों और मंत्रियों पर क्यों नहीं लागू की जा रही है। हमारी नई पेंशन उन पर लागू की जाए और हमको पुरानी पेंशन वापस कर दी जाए। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवर्षि दुबे और मंडलीय महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा कि सरकार नई पेंशन स्कीम को लागू करके हमारे बुढ़ापे की लाठी को छीन रही है। 60 वर्ष के बाद जब नौकरी छूटती है तो एकमात्र चारा पेंशन ही बचती है, लेकिन उसमें भी अब संकट सरकार द्वारा पैदा किया जा रहा है। ऐसे में सरकार को हर हाल में नई पेंशन को वापस लेना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर सरकार एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। उसमें मांग की गई कि हमारी पुरानी पेंशन को वापस कर दिया जाए नहीं तो कोई भी कर्मचारी अब शांत नहीं बैठेगा। आगे यह प्रदर्शन और उग्र होता जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजपाल, मनीष गौतम, जितेंद्र पाल, ममता देवी, पुष्पा, नीरज सिंह, निर्मला, रतिकांत पाल, विकास तिवारी, ललितेश तिवारी, उदय राज सिंह, अनिल द्विवेदी, अजय द्विवेदी, एपी सिंह, राजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।