संवाददाता।
कानपुर। नगर के चकेरी थाना क्षेत्र में किसान की करोड़ों की जमीन हड़पने और सुसाइड कांड केस में मृतक किसान बाबूराम यादव के परिजन गुरुवार को डीएम से मिले। उन्होंने करोड़ों की जमीन हड़पने और सुसाइड कांड के मुख्य आरोपी भाजपा नेता के घर बुलडोजर चलाने और जमीन का दाखिल खारिज रद्द करके वापस करने की मांग की है। डीएम ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि उनकी हर संभव मदद करेंगे। न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता और सपा नेता फतेह बहादुर गिल मृतक किसान रामबाबू की पत्नी बिटान देवी और उनकी दो बेटियों को लेकर डीएम विशाख जी से मिलीं। उन्होंने डीएम से कहा कि अपराधिक साजिश के तहत भाजपा नेता आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन और उसके गुर्गों ने करोड़ों की जमीन हड़पी है। इसका दाखिल खारिज रद्द करके जमीन परिवार को वापिस की जाए। साथ ही परिवार को 50 लाख का मुआवजा और घर से किसी एक को नौकरी भी दी जाए। दोषियों की अब गिरफ्तारी होनी चाहिए। बेटी काजल ने जिलाधिकारी से रोते हुए कहा की जिस तरह मेरे पापा तड़पे हैं वैसे ही प्रियरंजन आशु को सजा दिलवाइए, उनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। पत्नी बिटान देवी ने रोते हुए किहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बेटियों को धोखे से हड़पी जमीन वापिस नहीं मिली तो वे बेटियों के साथ अपनी भी जान दे देंगी। डीएम ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि भाजपा नेता ने अपने पद का प्रभाव दिखाकर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की, लेकिन पुलिस उसे अरेस्ट नहीं कर पा रही है। जबकि हैरानी की बात है कि मुख्य आरोपी आराम से विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। अभिमन्यु ने डीएम से कहा की उनको स्वयं से उचित कदम उठाते हुए परिवार को न्याय दिलवाना होगा। फतेह बहादुर ने मांग रखी की दोषियों की संपत्ति जब्त की जाए।