October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में चकेरी के किसान सुसाइड कांड के 10 दिन बीत गए लेकिन पुलिस मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशु उर्फ प्रियरंजन समेत उसके गुर्गों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। अब पुलिस आरोपी फरार भाजपा नेता व अन्य आरोपियों के घर कुर्की की तैयारी कर रही है। वहीं भाजपा नेता और उसके गुर्गों के खिलाफ पुलिस को कई पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। होटल में रजिस्ट्री के पेपर तैयार कराने से लेकर दो दिन तक किसान को बंधक बनाने के फुटेज पुलिस को मिले हैं। पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ इतने साक्ष्य हैं कि अब जेल जाना तय है।जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि चकेरी में किसान राम बाबू यादव सुसाइड कांड की जांच में कई अहम जानकारी हाथ लगी है। मृतक किसान की आर्थिक तंगी और कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठाकर भाजपा नेता आशु उर्फ प्रियरंजन दिवाकर ने 10 करोड़ की जमीन हड़प ली। रजिस्ट्री से पहले भाजपा नेता ने एक होटल में बैठकर रजिस्ट्री के पेपर तैयार कराए थे। इतना ही नहीं रजिस्ट्री के दो दिन पहले से किसान को बंधक बना लिया था। जब तक रजिस्ट्री नहीं करा ली उसे अपने साथ लेकर घूमता रहा और घर नहीं जाने दिया था। आरोपियों के खिलाफ इतने साक्ष्य हैं कि उन्हें अब कोई बचा नहीं सकता है। मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्जशीट दाखिल की जाएगी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की आठ टीमें मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशु और उसके गुर्गों के घर जल्द ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश में 8 टीमें मैनपुरी, बांदा, लखनऊ, दिल्ली, प्रयागराज और नोएडा में छापेमाीर कर रही हैं। इसके बाद भी आरोपी पुलिस के सामने नहीं आ रहे हैं। अब जल्द ही पुलिस मामले में भाजपा नेता के घर कुर्की के लिए धारा-82 का नोटिस चस्पा करेगी और फिर धारा- 83 यानी कुर्की की कार्रवाई करेगी। 10 दिन, 8 टीमें फिर भी पुलिस के हाथ खाली किसान बाबू राम यादव सुसाइड कांड में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी नाकामी है। सुसाइड कांड के 10 दिन बीत गए लेकिन पुलिस भाजपा नेता समेत एक भी आरोपी की मालमे में अरेस्टिंग नहीं कर सकी है। कानपुर, लखनऊ और दिल्ली समेत छह से ज्यादा जिलों में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद हाथ खाली हैं। इसके चलते पुलिस ने अब जल्द से जल्द आरोपियों के घर कुर्की करने का दावा किया है। चकेरी गांव में रहने वाले बाबू सिंह यादव (50 वर्ष) ने 9 सितंबर को ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था। बाबू राम के नाम पर अहिरवा के मौजा में साढ़े छह बीघा जमीन थी। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है। 18 मार्च, 2023 को चकेरी के भाजपा नेता आशु उर्फ प्रिय रंजन दिवाकर और उसके गुर्गों ने धोखाधड़ी करके करीब 10 करोड़ की जमीन की लिखापढ़ी करा ली और पीटकर भगा दिया था। किसान के सुसाइड करने के बाद चकेरी पुलिस ने मृतक किसान की पत्नी बिटान की तहरीर पर मुख्य आरोपी भाजपा नेता प्रियरंजन दिवाकर उर्फ आशु, जितेंद्र, बबलू, राहुल जैन, मधुर पांडेय और मैनपुरी के भाजपा नेता शिवम चौहान को नामजद किया था। तब से आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News