संवाददाता।
कानपुर। नगर में उन्नीस सितंबर दो हज़ार आठ को बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के सदस्यों ने एसआईटी की जांच किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा है। पदाधिकारी ने मांग की एसआईटी जांच कर एनकाउंटर में मारे गए दोनों लड़कों के परिजनों को न्याय दिलाया जाए। साथ ही इसमें एक आईपीएस भी शहीद हुए थे, उनके परिजनों को भी न्याय मिले। कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर के 15 हो जाने के बाद भी अब तक इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन नहीं किया गया। राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग लगातार कर रही है। जिलाधिकारी कार्यालय में दोपहर 1 बजे पार्टी के लोग पहुंचे और बटला हाउस मामले में एसआईटी जांच करने की मांग की। राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जब बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ था, तभी इसकी जांच होनी चाहिए। लेकिन तत्कालीन सरकार ने जांच नहीं कराई। शायद वह अपने गृहमंत्री को बचाना चाहते थे, इसलिए जांच नहीं हो सकी। इस मामले में एनकाउंटर में मारे गए लड़कों के परिजनों को न्याय मिले। साथ ही शहीद आईपीएस को भी न्याय मिले। इसलिए बाटला हाउस एनकाउंटर की जांच एसआईटी से कराई जाए। इसकी मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई है।