संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज रामा मेडिकल कॉलेज मंधना में दोपहर को शॉर्ट सर्किट से ओपीडी में आग लग गई। ओपीडी से लेकर वार्ड में धुआं भर गया। आग की लपटें और धुआं देखकर मरीज और तीमारदार अस्पताल से बाहर भागकर खुद को सुरक्षित किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया। रामा मेडिकल कॉलेज में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक से ओपीडी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें फैलने लगी और अस्पताल में धुएं का गुबार भर गया। आग और धुआं देख तीमारदार अपने-अपने मरीजों को स्ट्रेचर व पैदल लेकर बाहर की ओर भागे। पल भर में अस्पताल में मौजूद सैकड़ों मरीज और तीमारदार बाहर आ गया। अस्पताल प्रबंधन और स्टूडेंट भी बिल्डिंग छोड़कर बाहर निकल आए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। वहां मौजूद मरीज, तीमारदारों की भीड़ को अनाउंसमेंट करके बताया गया कि किसी भी तरह का खतरा नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। शॉर्ट सर्किट से फॉल सीलिंग में आग लगी थी। इससे पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था। पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है। बिठूर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है।