संवाददाता।
कानपुर। नगर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में केमिकल विभाग के तीन छात्रों को इस वर्ष होने वाले दीक्षांत समारोह कुलाधिपति के द्वारा तीनों पदक दिए जाएंगे। 29 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में एचबीटीयू के बीटेक केमिकल विभाग के छात्र अभिषेक ओझा को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, केमिकल विभाग की खुशी रस्तोगी को कुलाधिपति रजत पदक और देवांशी तिवारी को कुलाधिपति कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। ऐसा बहुत कम होता है जब एक ही विभाग के छात्र तीनों पदक पर कब्जा कर सकें। मंगलवार को सांस्थान में हुई कार्यपरिषद की बैठक में पदक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची तैयार की गई। कुलपति प्रो. समशेर सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में पदक प्राप्त करने वाले छात्रों की लिस्ट को फाइनल किया गया। एमसीए में मानसी गुप्ता को कुलपति स्वर्ण पदक, युगांशी भटनागर को रजत पदक, निखिल गोस्वामी को कुलपति कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कार्यपरिषद में पेंट, ऑयल, केमिकल व अन्य विभागों को मिलाकर कुल 21 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। एचबीटीयू का दीक्षांत समारोह 29 सितंबर को होगा। इसको लेकर संस्थान में तैयारियों जोरो पर चल रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले केमिकल विभाग के छात्र अभिषेक ओझा को 9.52, कुलाधिपति रजत पदक पाने वाली खुशी रस्तोगी को 9.23, कुलाधिपति कांस्य पदक प्राप्त करने वाली देवांशी तिवारी को 9.15 सीजीपीए मिला है। इसके अलावा विभाग में प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रों को कुलपति स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।