संवाददाता।
कानपुर। नगर में नगर निगम के लाइनमैन ने कार्यालय में जहर पी लिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। मामला शनिवार का है जब ड्यूटी के रजिस्टर पर साइन करते समय कर्मचारी ने जहर पी लिया। साथी कर्मचारी तत्काल लाइनमैन को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने नगर निगम जोन 5 में तैनात जेई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । गोविंद नगर नगर निगम जोन 5 कार्यालय में लाइनमैन ने जहर पी लिया। दबौली दुर्गा मंदिर निवासी सुनील तिवारी नगर निगम जोन में लाइनमैन के पद पर तैनात है। जहर पीने के बाद साथी कर्मचारी उसे निजी अस्पताल लेकर जहां इलाज के लिए भर्ती कराया। कर्मचारी सुनीत के बेटे अभिषेक तिवारी ने आरोप लगाया की साल भर पहले पिता बीमार हुए थे, और उनका ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद से वह ज्यादा काम नहीं कर पाते थे ।लेकिन यहां तैनात जेई उन्हें सीढ़ी लगाकर पोल पर चढ़ने के लिए लगातार दबाव बनाते थे। उन्होंने कई बार मना किया लेकिन उसके बावजूद जेइ उन्हें परेशान करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारी उनसे पैसे भी मांग रहा था, साथ ही उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की धमकी भी देता था। पिता ने इसी बीच एक लोन लिया जिसकी वजह से वह तनाव में रहने लगे। उसके बावजूद की लगातार सुनीत को परेशान कर रहा था। जिसकी वजह से उन्होंने जहर पी लिया। सूचना के बाद नगर निगम के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। पीड़ित कर्मचारी का हाल-चाल लेने के लिए अधिकारी अस्पताल भी पहुंचे। पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।