August 4, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल में एक 26 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान सिकटिया निवासी राजकुमार के पुत्र शिवम उर्फ रम्पत के रूप में की है।
मृतक के भाई शुभम ने आरोप लगाया है कि शनिवार शाम को शिवम ने घर पर फोन किया था। उसने बताया था कि प्रेमपुर गांव के कुछ लोग उसे मारने की धमकी दे रहे हैं। शिवम सिकटिया गांव का लाइनमैन था। एक साल पहले विभागीय मामले के बाद विद्युत विभाग ने उसे नौकरी से हटा दिया था। तभी से वह शराब पीने का आदी हो गया था। शिवम कानपुर में काम करता था। वह तीन दिन से घर नहीं आया था।
महाराजपुर पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।