
संवाददाता
कानपुर। विद्युत विभाग के द्वारा सोमवार को यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य के चलते दो उपकेंद्रों पर बिजली का शटडाउन लिया गया। जिसके चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
बारासिरोही उपकेंद्र पर मोहन गेस्ट हाउस, गौतम विहार, न्यू शिवली रोड और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
ई ब्लॉक गुजैनी उपकेंद्र पर ए ब्लॉक, बी ब्लॉक ,सी ब्लॉक, डी ब्लॉक, ई ब्लॉक ,एफ ब्लॉक , जी ब्लॉक, एच ब्लॉक , आई ब्लॉक, जे ब्लॉक और के ब्लॉक गुजैनी और दबौली इलाके में 11 बजे से दोपहर 12 तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
एच.ए.एल. उपकेन्द्र में सी.एन.जी. पोषक की आपूर्ति सुरक्षा कारणों से सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक बंद रही। मछरिया उपकेन्द्र में आइसोलेटर क्षतिग्रस्त होने से सुबह 10:05 से दोपहर 12:40 बजे तक व्यवधान रहा। मंडी परिषद उपकेन्द्र में इन्सुलेटर क्षतिग्रस्त होने के कारण दोपहर 1:05 से 1:45 बजे तक बिजली बाधित रही।
कोयला नगर उपकेन्द्र 11 केवी सतबरी, स्वर्ण जयंती विहार, गंगापुर, कोयला नगर चौकी, सनिगवां, कोयला नगर, बीमा चौराहा पोषकों की आपूर्ति इनकमर में फॉल्ट होने के कारण 1.10 से 5 :10 बजे तक विद्युत व्यवधान रहा।
छबीलेपुरवा उपकेन्द्र 11 केवी शीतला बजार पोषक की आपूर्ति 11 केवी की हाइटेंशन एबीसी केबिल चिपकने के कारण 1:55 से 4:15 बजे तक विद्युत व्यवधान रहा।नौबस्ता उपकेन्द्र 11 केवी निराला नगर-1 पोषक की आपूर्ति 11 केवी की एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण 3:50 से 4:55 बजे तक विद्युत व्यवधान रहा।
विकास नगर उपकेन्द्र 11 केवी यूनिवर्सिटी, आईआरडीटी, नगर निगम मार्केट, ट्यूबवेल, एचबीटीआई कॉलोनी, विकास नगर, आजाद चौक पोषकों की आपूर्ति 11 केवी नगर निगम पोषक की वीसीबी में फॉल्ट होने के कारण 11 से 12:05 बजे तक विद्युत व्यवधान रहा।