July 4, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
गंगाबैराज पर एक बाइक सवार का एक स्टंट करता हुआ वीडियो सामने आया है। वीडियो के बैकग्राउंड में तेरे यार ने खोला सेंटर… बदमाशी का गाना बज रहा है। कोहना पुलिस के मुताबिक बारिश होने के कारण बैराज की फोर्स को कम्पनी बाग पर लगाया गया था, इसी दौरान वीडियो बना लिया गया। स्टंट करने वाला कौन है। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। स्टंटबाज का पता चलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
15 सेकेंड का यह वीडियो गंगाबैराज पर बनाया गया है। इसमें दो स्पोर्ट्स बाइक रुकते हुए दिख रही है। वहीं एक तीसरी बाइक जिसपर दो लोग सवार है वो बाइक चलाने वाला बाइक को एक पहिये पर उठा लेता है।
इसी वीडियों में एक दूसरा बाइक सवार स्किटिंग करते हुए बाइक के टायर से धुंआ निकाल रहा है। बैकग्राउंड में गाना लगातार बज रहा है।
इंस्पेक्टर कोहना अवधेश कुमार ने बताया कम्पनी बाग पर इन दिनों जाम की समस्या ज्यादा है। इसी को लेकर बैराज पर तैनात पुलिस कर्मियों को वहां पर जाम खुलवाने के लिए भेजा जा रहा था। इसी का बाइक सवारों ने फायदा उठा लिया।
इंस्पेक्टर ने बताया स्टंट करने वाले की तलाश की जा रही है। बाइक के नम्बर से उसका पता किया जा रहा है। पता चलने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी।