
आ स. संवाददाता
कानपुर। उन्नाव के बांगरमऊ में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस विभाग में तैनात एक सिपाही समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 32 वर्षीय सिपाही राघवेंद्र, उनके 5 वर्षीय बेटे श्रेष्ठ और एक वर्षीय बेटी शामिल हैं। हादसे में राघवेंद्र की पत्नी नंदिनी गंभीर रूप से घायल हो गईं। ये परिवार कानपुर का रहने वाला है।
मृतक सिपाही राघवेंद्र जालौन में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने परिवार के साथ लखनऊ लौट रहे थे। सिद्धेश्वर पतसिया गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रही बस से टकरा गई।
राघवेंद्र कानपुर के बिल्हौर में आंकिन गांव के रहने वाले थे। उनके पिता विश्वेश्वर दयाल जल निगम में कार्यरत थे। राघवेंद्र 2014 से पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में लखनऊ में तैनात थे। वे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंची।